Monday 15 May 2017

मध्य और पश्चिम रेलवे की एस्क्लेटर की किंमतों में बड़ा अंतर

रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे स्टेशन पर एस्क्लेटर बिठाने का काम युद्घस्तर पर शुरु किया हैं। लेकिन इन एस्क्लेटर की किंमतों को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को दी गई  जानकारी चौकानेवाली इसलिए हैं कि मध्य और पश्चिम रेलवे में बिठाए गए एस्क्लेटर की किंमत समान नहीं हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मध्य और पश्चिम रेलवे से जानना चाहा था कि कितने एस्क्लेटर बिठाए गए हैं और उनकी किंमत क्या हैं? मध्य रेलवे के बिजली विभाग के उप प्रमुख बिजली अभियंता नीरज कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि मध्य रेलवे के अंर्तगत 14 स्टेशन पर 20 एस्क्लेटर बिठाए गए हैं जिनकी कुल किंमत रुपए 11,90,60,388 हैं। दादर, ठाणे, डोंबिवली, कल्याण स्टेशन पर बिठाए 8 एस्क्लेटर पर 4.35 करोड़ खर्च हुए हैं यानी एक एस्क्लेटर पर रुपए 54,37,500 की लागत हैं। उल्हास नगर, भांडुप, विद्याविहार और भांडुप के 4 एस्क्लेटर पर रुपए 3,09,93,750 खर्च किए हैं यानी एक एस्क्लेटर पर रुपए 77,48,437.5 खर्च हुआ हैं। कांजुर मार्ग स्टेशन के एस्क्लेटर पर रुपए 76,96,000 खर्च हुए हैं। विक्रोली स्टेशन के एस्क्लेटर पर रुपए 72,62,625 खर्च हुए हैं। मुलुंड स्टेशन के एस्क्लेटर पर रुपए 77,45,309 खर्च हुए हैं। नागपूर स्टेशन  के 2 एस्क्लेटर पर रुपए 1,09,32,900 खर्च किए हैं यानी एक एस्क्लेटर पर रुपए रुपए 54,66,450 खर्च हुआ हैं। गुलबर्गा स्टेशन के 2 एस्क्लेटर पर क्रमशः रुपए  54,77,268 और रुपए 54,52,536 खर्च हुआ हैं।


वहीं पश्चिम रेलवे ने 13 स्टेशन पर 34 एस्क्लेटर बिठाए हैं। एक एस्क्लेटर की कीमत लगभग रुपए 72.28 लाख हैं और एक एस्क्लेटर कुल लागत लगभग रुपए 1 करोड़ 8 लाख हैं। अंधेरी में 7, भायंदर में 1, बोरीवली में 5, दादर में 2, विलेपार्ले में 1, गोरेगाव में 6, कांदिवली में 1, वसई रोड में 2, नालासोपारा में 1, सूरत में 2, वडोदरा में 2, रतलाम में 2 और अहमदाबाद में 2 ऐसे कुल 34 एस्क्लेटर बिठाए हैं।

अनिल गलगली ने हर एक स्टेशन पर बिठाए गए एस्क्लेटर की कीमत में बड़ा अंतर में अचरज व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य और पश्चिम रेलवे के अंतर्गत एस्क्लेटर का ठेका एक ही कंपनी को दिया जाता तो निश्चित तौर पर पैसे की बचत होती थी। हर स्टेशन पर एस्क्लेटर की बढ़ती कीमत की जांच करने की मांग गलगली ने की हैं।

No comments:

Post a Comment