Tuesday 27 December 2016

एमसीए मैदान का शरद पवार क्रिकेट अकादमी का हुआ नामकरण को एमएमआरडीए की अनुमति नहीं

बीकेसी स्थित एमसीए मैदान का नामकरण शरद पवार क्रिकेट अकादमी किया गया हैं जबकि इस नामकरण को एमएमआरडीए प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं देने की जानकारी एमएमआरडीए प्रशासन ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को दी हैं।

बीकेसी स्थित शैक्षणिक प्रयोजन के लिए आरक्षित भूखंड एमएमआरडीए प्रशासन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए को वितरित किया हैं। इस भूखंड पर क्रिकेट कम और अन्य उद्योग धंदा शुरु होने से एमएमआरडीए प्रशासन ने 3 जून 2015 को एमसीए को नोटीस भी जारी की।  अनिल गलगली ने एमएमआरडीए प्रशासन को इस बारे में जानकारी मांगने पर भूमी और प्रॉपर्टी विभाग ने उस आवेदन को नगर व क्षेत्र नियोजन विभाग के पास हस्तांतरित किया। नगर व क्षेत्र नियोजन विभाग ने अनिल गलगली को बताया कि 'आरजी 2'  ये  'जी ब्लॉक' की जमीन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को वितरित की गई हैं। इस भूखंड/ जमीन को 'शरद पवार स्टेडियम क्रिकेट अकादमी ऐसा नामकरण करने का अनुरोध इस विभाग को प्राप्त हुआ नहीं और इस विभाग से ऐसी अनुमति नहीं दी गई। अनिल गलगली ने इसतरह दिए गए नाम पर आश्चर्य जताते हुए अधिकृत तौर पर अनुमति न लेने की शिकायत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की हैं। मीडिया रिपोर्ट की आधार पर जैसे सहारा श्री सुब्रतो रॉय के नाम पुणे स्थित क्रिकेट स्टेडियम करने के लिए 100 करोड़ से अधिक रकम  वसूल की गई थी उसी तर्ज पर रकम एमसीए से वसूल करने की मांग गलगली ने की हैं।

No comments:

Post a Comment