Thursday 10 November 2016

मनपा को हस्तांतरित किए MMRDA, MSRDC और PWD सड़कों की सुरक्षा ऑडिट करे

लालबाग फ्लाईओवर को कुछ स्थानों पर आई दरारें के बाद यातायात बन्द की गयी। मनपा को हस्तांतरित किए MMRDA, MSRDC और PWD सड़कों की सुरक्षा ऑडिट करने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजे हुए पत्र में की हैं।

अनिल गलगली ने भेजे हुए पत्र में जिक्र किया हैं कि  SCLR की अवस्था लालबाग से भी और विचित्र हैं और  40 प्रतिशत हिस्सा डैमेज के साथ दरारें हैं।  शाबासकी पाने के लिए ठेकेदारों ने जल्दबाजी से किए काम से क्वालिटी और अच्छी साम्रगी की ओर ध्यान नही दिया गया और अधिकारी आंखें बंद कर इसे मंजूरी देते रहे हैं।


इसीलिए मनपा को हस्तांतरित किए MMRDA, MSRDC और PWD सड़कों की सुरक्षा ऑडिट कर उसमें कोई बदलाव करना हैं तो उसे उन ठेकेदारों से करने की कार्रवाई करने की मांग अनिल गलगली ने की हैं। साथ ही में जो अधिकारी इस कांड में शामिल हैं उनसे होनेवाला घाटा उनके वेतन से वसूल करते हुए ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाए, ऐसा अनिल गलगली ने कहा हैं।


No comments:

Post a Comment