Saturday 19 November 2016

शादी समारोह के लिए 2.50 लाख और किसानों को 50 हजार देने की घोषणा का सर्कुलर नहीं

शादी समारोह के लिए  2.50 लाख और किसानों को 50 हजार देने की घोषणा का सर्कुलर नहीं होने से सभी जगह पर संदेह का माहौल हैं। आरबीआई ने ताबड़तोब सर्कुलर या अधिसूचना जारी करने का आदेश देने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे हुए पत्र में की हैं।


आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे हुए पत्र में साफतौर पर लिखा हैं कि केंद्र सरकार ने जिनके घर में शादी समारोह हैं उन्हें 2.50 लाख और किसानों को 50 हजार अकाउंट से निकालने की घोषणा भले ही की थी लेकिन बैंक को इसबारे में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई जिससे बँक कर्मचारी और लोगों में संदेह का माहौल बना हुआ हैं। सर्कुलर निकलने की जिम्मेदारी जिन आरबीआई अधिकारियों की हैं उनकी लापरवाही से आम लोग परेशान हैं। उनपर कार्यवाही कर ताबडतोब वरीयता देने का सर्कुलर जारी करने का आदेश देने का अनुरोध अनिल गलगली ने किया है। 

No comments:

Post a Comment