Saturday 16 July 2016

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की पुलिस बंदोबस्त का रु 3.60 करोड़ अदा नहीं किया

मुंबई पुलिस दल के हजारों पुलिस क्रिकेट वर्ल्ड कप के बंदोबस्त के लिए तैनात किए जाते हैं जिसका बंदोबस्त शुल्क देने से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ी देरी की हैं। पिछले 6 क्रिकेट मैच को उपलब्ध कराई पुलिस बंदोबस्त का रु 3.60 करोड़ आजतक अदा न करने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को मुंबई पुलिस ने दी हैं। एनसीपी नेता शरद पवार और भाजपा नेता आशिष शेलार के पैनल का राज मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन पर होने से मुंबई पुलिस सावधानी बरत रही हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई पुलिस से 1 जनवरी 2011 से संपन्न हुए क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध कराई पुलिस बंदोबस्त और शुल्क की जानकारी मांगी थी। जन सूचना अधिकारी और सहायक पुलिस आयुक्त (समन्वय) रमेश घडवले ने बंदोबस्त शाखा ने दी हुई जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप 2016 अंतर्गत रु 60 लाख के हिसाब से 6 मैच का रु 3.60 कोटी शुल्क प्रलंबित हैं। दिनांक 10 मार्च को न्यूझिलंड विरुद्ध श्रीलंका, 12 मार्च को न्यूझिलंड विरुद्ध इंग्लंड और इंडिया विरुद्ध दक्षिण आफ्रिका, दिनांक 16 मार्च को वेस्ट इंडीज विरुद्ध इंग्लंड, दिनांक 18 मार्च को दक्षिण आफ्रिका विरुद्ध इंग्लंड, दिनांक 20 मार्च कोणदक्षिण आफ्रिका विरुद्ध वेस्ट इंडीज और दिनांक 31 मार्च 2016 को इंडिया विरुद्ध वेस्ट इंडीज ऐसे 6 मैच हुए थे। आरटीआई के बाद जागी मुंबई पुलिस मुंबई पुलिस ने 3756 इतना बड़ा और भारी भरकम पुलिस बंदोबस्त दिया लेकिन उसके के लिए खर्च हुए शुल्क वसूल किया नहीं। अनिल गलगली की आरटीआई के बाद दिनांक 24 जून 2016 को पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे (अभियान) ने सशस्त्र पुलिस दल के पुलिस उप आयुक्त को लिखित पत्र भेजकर पुलिस बंदोबस्त का रु 3.60 करोड़ की रकम वसूल करने की सूचना की। लेकिन अबतक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कोई रिस्पांस नहीं दिया हैं। ब्याज पर छोड़ा पानी गत 4 महीने से बकाया करोडों की रकम वसूल करने की जो कार्यवाही शुरु की हैं उसपर आनेवाला ब्याज पर मुंबई पुलिस ने पानी छोड़ दिया हैं। रु 3.60 करोड़ की बकाया रकम पर ब्याज न लेने की मुंबई पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया जा रहा हैं।। इसके पहले 2011 में हुए 4 मैच का बंदोबस्त शुल्क रु 2 करोड़ 65 लाख 49 हजार 885 अदा किया गया हैं। अनिल गलगली के अनुसार पुलिस बंदोबस्त की दम पर बड़े पैमाने पर प्रॉफिट कमानेवाली मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बंदोबस्त शुल्क ताबडतोब अदा करने की जरुरत हैं। सशस्त्र दल की लापरवाही से शुल्क वसूल नहीं किए जाने से पुलिस आयुक्त जिम्मेदार अधिकारियों पर नियमानुसार कारवाई करे और ऐसे मैच का शुल्क मैच खत्म होते ही वसूल करे या क्रिकेट की प्रतियोगिता के आयोजक से पहले ही शुल्क वसूल करे। जिससे पुलिस को बंदोबस्त का शुल्क वसूली करने में दिक्कत का सामना करने की नौबत नहीं आए।

No comments:

Post a Comment