Thursday 11 February 2016

शाहरुख खान ने मनपा को अदा किए 1,93,784 रुपए

बड़े बड़े फिल्मअभिनेता पर्दे पर हमेशा रुपेरी प्रेरणा के स्त्रोत होते हैं लेकिन असल की जिंदगी में किसी खलनायक से कम नही होते हैं। शाहरुख खान ने अपने मन्नत बंगले के बाहरी सड़क पर अवैध तरीके से आरसीसी रैंप तोडने के बाद कारवाई का कुल खर्च 1,93,784/- रुपए मनपा को अदा करने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को मनपा प्रशासन ने दी हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मनपा प्रशासन से शाहरुख खान ने अवैध तरीके से बनाए आरसीसी रैंप की तोड़क कारवाई और उसने अदा की हुई कुल रकम की जानकारी मांगी थी। बांद्रा एच पश्चिम मनपा वार्ड कार्यालय के सहायक अभियंता (मैंटेनेस) ने अनिल गलगली को बताया कि मनपा आयुक्त के आदेश बाद दिनांक 6 फरवरी 2015 को 'मन्नत' इस बंगले को नोटीस जारी कर शाहरुख खान को 7 दिन के भीतर अवैध रैंप को तोड़ने का समय दिया था। समय खत्म होते ही दिनांक 14 फरवरी और 15 फरवरी 2015 इन 2 दिनों में अवैध आरसीसी रैंप तोडक कारवाई की गई। शाहरुख खान पर यह आरोप था कि बांद्रा पश्चिम के बैंडस्टैंड स्थित एच के भाभा रोड और माउंट मेरी रोड यह सेटबेक की जगह उसने अतिक्रमित की थी। मनपा ने 4 मार्च 2015 को शाहरुख खान को पत्र भेजकर तोड़क कारवाई का कुल खर्चा 1,93,784/- रुपए बताते हुए उसे मांगा था और 7 दिन में पैसे अदा न करने पर एमएमसी एक्ट के तहत नियमों के मुताबिक़ कारवाई करने की चेतावनी दी थी। शाहरुख खान ने दिनांक 11 मार्च 2015 को सिटी बैंक का चेक के जरिए 1,93,784/- रुपए अदा कर मामले पर पर्दा डाला। शाहरुख खान की तरह प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी सेटबेक की जगह खुद की सुरक्षा के नाम पर अंटालिया बिल्डिंग को खड़ी करने के दौरान कब्जाई थी। अनिल गलगली के लगातार 4 वर्ष की जद्दोजहद के बाद अंबानी ने अपने ही हाथों से कब्जाई जमीन पर बनाया अतिक्रमण तोड़ा था।

No comments:

Post a Comment