Monday 4 January 2016

पश्चिम रेलवे में सबसे ज्यादा भीड़ का स्टेशन बोरीवली

चर्चगेट से डहाणु रोड तक 36 रेलवे स्टेशन के बीच दौड़नेवाली पश्चिम रेलवे में सबसे ज्यादा भीड़ के रेलवे स्टेशन में बोरिवली आता है जिससे रोजाना 2,87,196 यात्री यात्रा करते हैं। कमाई में भी बोरिवली स्टेशन नंबर आता है जिसकी रु 16,86,591/- की आय होने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को पश्चिम रेलवे प्रशासन ने दी हैं। रोजाना 35,08,469 यात्रियों का बोझा ढोनेवाली पश्चिम रेलवे की आय रु 1,99,46,652/- इतनी हैं। भीड़ के टॉप 10 में बोरीवली,अंधेरी, नालासोपारा, विरार, भायंदर, मालाड, कांदिवली, गोरेगाव, दादर और सांताक्रूझ का शुमार हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने पश्चिम रेलवे प्रशासन से रोजाना यात्रा करनेवाले यात्री, कुल आय और स्टेशन स्तर पर यात्री संख्या की जानकारी मांगी थी। पश्चिम रेलवे के मंडल वाणिज्य व्यवस्थापक प्रकाश चंद्रपाल ने अनिल गलगली को बताया गया कि चर्चगेट से डहाणु रोड तक 36 रेलवे स्टेशन के बीच दौड़नेवाली पश्चिम रेेलवे की कुल आय रु 1,99,46,652/- इतनी है और रोजाना यात्रियों की संख्या 35,08,469 इतनी हैं। सबसे अधिक भीड़वाला स्टेशन बोरीवली है जहां से रोजाना 2,87,196 अपने यात्रा का प्रारंभ करते हैं। उसके बाद अंधेरी (2,56,771), नालासोपारा (2,02,903), विरार (1,83,456), भायंदर (1,76,844), मालाड (1,72,656), कांदिवली (1,70,747), गोरेगाव (1,56,394), दादर (1,48,583), सांताक्रूज (146,988),बांद्रा (1,43,675), वसई रोड (1,31,838), चर्चगेट (1,24,521), मीरा रोड (1,17,747), जोगेश्वरी (1,04,217)आती हैं। वही सबसे कम भीड़ वाले रेलवे स्टेशन में उमरोली है जहां से सिर्फ 355 यात्री यात्रा करते हैं। उसके बाद वैतरणा (2565), वनगाव (5982), केलवे रोड(5591) ऐसा नंबर लगता हैं। पश्चिम रेलवे की रोजाना आय रु 1,99,46,652/- इतनी है यहां पर भी बोरीवली ने पहला क्रमांक हासिल किया हैं। बोरीवली ( 16,86,591),अंधेरी (14,88,845), नालासोपारा (13,52,587), विरार (13,33,733), भायंदर (9,95,121), वसई रोड (9,34,007), मालाड (9,30,898), कांदिवली (9,29,175), दादर (8,90,606), गोरेगाव (8,39,617), बांद्रा (7,55,846), चर्चगेट (7,43,275) ऐसी आय आती हैं। वही सबसे कम आय के रेलवे स्टेशन में उमरोली है जिसकी आय महज रु 4930/- हैं। उसके बाद वैतरणा (10,749), केलवे रोड(31,501) वनगाव (40,343) का नंबर आता हैं। रोजाना कितनी ट्रेन ट्रिप यात्रियों की सेवा में है इसकी जानकारी मांगने पर अनिल गलगली को बताया गया कि रोजाना चलनेवाली ट्रेन की जानकारी पब्लिक टाइम टेबल में प्रकाशित की जाती है जो रेलवे बुक स्टाल से प्राप्त करे। वर्तमान में पश्चिम रेलवे की सेवा में 84 रेकस है और 1305 ट्रेन ट्रिप यह जनता की सेवा में हैं। विशेष ट्रेन की जानकारी इकठ्ठा उपलब्ध नही हैं। यानी रोजाना एक ट्रेन से 2689 इतने यात्री यात्रा करते हैं। अनिल गलगली के अनुसार ट्रेन ट्रिप की संख्या यात्रियों की तुलना में काफी कम है जिसके बढाने की जरुरत है जिससे यात्री दुर्घटना की संख्या में कमी आएगी और दुर्घटनामुक्त पश्चिम रेलवे होगी।

No comments:

Post a Comment