Monday 20 July 2015

मुकेश अंबानी एमएमआरडीए के बकाएदार

देश ही नही विश्व के अमीर उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के सर्वेसर्वा मुकेश अंबानी एमएमआरडीए के बकाएदार है। गत 34 महीनों से अतिरिक्त प्रीमियम नही भरने से मे.रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा.लि.से 341 करोड़ की रकम आना शेष होने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को एमएमआरडीए प्रशासन ने दी हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने एमएमआरडीए प्रशासन से बीकेसी के 'जी' ब्लॉक में स्थित सी-66 इस भूखंड की जानकारी मांगी थी। एमएमआरडीए प्रशासन ने अनिल गलगली को बताया कि 'जी' ब्लॉक स्थित सी-66 इस भूखंड का लीजधारक मे.रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा.लि. को दिनांक 27/ 09/ 2008 को वितरित किया गया। भूखंड की कुल रकम 918 करोड़ 3 लाख 5 हजार 550 रुपए हैं। 10183.18 वर्ग मीटर में से निर्माण हेतु 20366 वर्ग मीटर पब्लिक कार पार्किंग और 30550 वर्ग मीटर कमर्शियल काम्प्लेक्स के इस्तेमाल की शर्त रखी गई थी और अधिकतम 550 कार पार्किंग अनिवार्य किया गया। लीज डीड से काम शुरु कर पूर्ण करने की अवधि 4 वर्ष थी जिसे मे.रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा.लि द्वारा अनुपालन न करते हुए उस शर्त का उल्लंघन किया। सालाना रुपए 1 यानी 10,183 का किराया ये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया जिसमें हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी तय की गई हैं। एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त ने 40 प्रतिशत अतिरिक्त प्रीमियम लेते हुए दिनांक 28/05/2015 तक काम पूर्ण करने का समय बढ़ाकर एक्सटेंशन दिया। इस एक्सटेंशन की रकम रुपए 341 करोड़ इतनी है जो मे.रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा.लि इस लीजधारक से आना शेष है। मे.रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा.लि इस मुकेश अंबानी की कंपनी ने एक्सटेंशन तो लिया लेकिन करोड़ों रुपए अदा करने से टालमटोल कर रही है। इस हकीकत को देखते हुए एमएमआरडीए प्रशासन को शीघ्र काम रुकाने की जरुरत बताते हुए अनिल गलगली ने अतिरिक्त प्रीमियम न भरनेवाले कंपनी से व्याज सहित रकम वसूल करने की मांग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त यूपीएस मदान से पत्र द्वारा की हैं।

No comments:

Post a Comment