Wednesday 20 May 2015

गलत होते हुए भी मुंबई डेवलपमेंट प्लान से मनपा ने कमाएं 60 लाख

मुंबई डेवलपमेंट प्लान में बड़े पैमाने पर गलतियां और जनता के विरोध से चर्चित होने के बावजूद 6839 लोगों ने विभिन्न डीपी रिपोर्ट, डीपी शीट और डीपी रिमार्क्स के लिए पुरे 60 लाख रुपए गिनने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को डेवलपमेंट प्लानिंग डिपार्टमेंट ने दी है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई डेवलपमेंट प्लान के तहत मनपा में पंजीकृत आवेदन, अदा की हुई फीस की जानकारी मांगी थी। मनपा के डेवलपमेंट प्लानिंग डिपार्टमेंट के प्रशासकीय अधिकारी ने अनिल गलगली को बताया कि मुंबई डेवलपमेंट प्लान के तहत डीसीआर पुस्तिका, डीपी रिपोर्ट, डीपी शीट और डीपी रिमार्क्स की विक्री से कुल 59 लाख 48 हजार 87 रुपए की रकम जमा हुई है। इसमें सर्वाधिक रकम 39 लाख 5 हजार 312 रुपए डीपी रिमार्क्स की विक्री कर जमा हुई हैं। कुल 2220 लोगों ने डीपी रिमार्क्स खरीदा है। उसके बाद 4130 लोगों ने डीपी शीट खरीदते हुए 13 लाख 950 रुपए मनपा को अदा किया है। 312 डीसीआर पुस्तिका की  विक्री से 4 लाख 25 हजार 880 रुपए जमा हुए वही डीपी रिपोर्ट 177 लोगों ने खरीदकर मनपा को 3 लाख 15 हजार 945 रुपए अदा किए है। मुंबई डेवलपमेंट प्लान के तहत प्राप्त सुझाव और आपत्ती को लेकर पूंछने पर अनिल गलगली को बताया गया कि 27 अप्रैल 2015 तक 64 हजार 867 इतने सुझाव और आपत्ती प्राप्त हुई है। मुंबई डेवलपमेंट प्लान में बड़े पैमाने पर हुई गलतियों के चलते ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 4 महीने के भीतर गलतियां को दुरुस्त कर नया प्लान लाने का दिया हुआ आदेश के मद्देनजर 6839 लोगों ने खरीदा हुआ विभिन्न डीपी की जानकारी भी गलत ही होगी, इसलिए उन लोगों का पैसा रिटर्न देने की मांग अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और मनपा आयुक्त को भेजे हुए पत्र में की है।

No comments:

Post a Comment